लंदन:भाषा: कश्मीर मुद्दे पर भारतीय लोगों के खिलाफ ‘‘अपमानजनक नस्ली’’ ट्वीट करने वाले पाकिस्तानी एक्टर मार्क अनवर को ‘‘कोरोनेशन स्ट्रीट’’ से बाहर कर दिया गया है। काफी समय से चल रहे इस धारावाहिक में 45 वर्षीय अनवर शेरीफ नजीर की भूमिका में हैं। जब संडे मिरर के जरिए आईटीवी नेटवर्क के प्रमुखों को अनवर की नस्लीय ट्वीटों के बारे में पता चला तो उन्होंने अभिनेता को इस धारावाहिक से बाहर कर दिया गया। मिरर ने अभिनेता के ट्विटर अकाउंट पर इन कथित टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट को प्रकाशित किया है। इनमें अनवर ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधा है।
वीडियो में देखिए-पाकिस्तान से आया धमकी भरा वीडियो, कहा भारत को नेस्तनाबूत कर देंगे- देखिए वीडियो
अखबार ने आईटीवी की ओर से आधारिकारिक वक्तव्य को भी प्रकाशित किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘हमने मार्क से बात की है और उनकी टिप्पणियों के परिणामस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से कोरोनेशन स्ट्रीट से बाहर कर दिया गया है।’’
इसे भी पढ़िए-तो गुपचुप तरीके से युद्ध की तैयारी कर रहे हैं मोदी ?
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
अगले पेज पर पढ़िए- मार्क अनवर ने अपने पोस्ट्स में क्या लिखा था