राजनाथ कश्मीर दौरे पर, 4 जिलों से कर्फ्यू हटा

0

दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री आज से दो दिन के लिए कश्मीर दौरे पर हैं। उनका यह दौरा कश्मीर के हालात का जायजा लेने और उसमें सुधार को लेकर हो रहा है। कश्मीर में आतंकवादी बुरहान के एनकाउंटर के बाद स्थिति बिगड़ी हुई है। रोज पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच झड़पे हो रही है। पूरे राज्य के लगभग जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। राजनाथ सिंह का दौरा इन्हीं बिगड़ी हुई परिस्थितियों के लिए हो रहा है। दो कारोबारी संगठनों ने उनका बहिष्कार किया। इस दौरे के मद्देनजर चार जिलों और श्रीनगर नगर के कुछ हिस्सों से कफ्र्यू हटा लिया गया लेकिन ऐहतियाती कदम के तौर पर अन्य क्षेत्रों में यह लागू रहा। पथराव की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शनिवार का दिन शांतिपूर्ण बीता।
अशांत घाटी में स्थिति में कुछ सुधार के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का अपना दौरा शुरू किया। सिंह ने उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह के अलावा राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार में शामिल भाजपा के कई मंत्रियों से भी मुलाकात की। मुस्लिम मौलवियों के एक समूह ने भी उच्च सुरक्षा वाले नेहरू गेस्ट हाउस में सिंह से मुलाकात की। शिकारावाला और हाउसबोट मालिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी गृह मंत्री से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सिंह आज बाद में राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करेंगे। सिंह जब यहां पहुंचे तो महबूबा नहीं थीं। वह सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों से मुलाकात करने गई हुई थीं।
इस बीच पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू बांदीपुरा, बारामुला, बडगाम और गंदेरबल जिलों और श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों से इन क्षेत्रों में स्थिति में सुधार के मद्देनजर हटा लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर दुनिया के सामने कश्मीर राग अलापा, कहा: अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीर अशांति पर ध्यान दे