हालांकि नोटबंदी की वजह से देश में हर तरफ फैली कुव्यवस्था के संबंध में शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, ‘मैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर बधाई देता हूं और उन्हें सलाम करता हूं। हालांकि, मैं अपनी टीम में शामिल कुछ लोगों द्वारा योजना के कुप्रबंधन से निराश हूं।’ उन्होंने लिखा, ‘‘हम लोगों को आम आदमी को बिना नुकसान पहुंचाए एक योजना को कैसे लागू किया जाए, इसके लिए तैयार रहना चाहिए था। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जो मतदाता हैं, उनमें ज्यादातर गरीब हैं।
Once again congratulate & salute our PM @narendramodi . However I’m dissapointed with some of us in our team who mismanaged by poor planning
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 18, 2016
We should have been ready with a plan of how & what to do to not hurt people. Most of them are poor – and let’s not forget – also our voters
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 18, 2016