जम्मू कश्मीर के पुंछ में सोमवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के साथ युद्धविराम का उल्लंघन किया। नॉर्दन कमांड की तरफ से बयान जारी करके कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना ने दो जवानों के शवों के साथ निर्ममता की और उन्हें क्षत-विक्षत किया है। भारतीय जवानों के साथ अमानवीय हरकत के बाद… देश भर से सवालों का दौर जारी है। सोशल मीडिया से लेकर जनता की जुबान पर एक ही सवाल है..कि आखिर कब तक हम हूं कटवाते रहेंगे सैनिकों के सिर ? कब तक हम सहेंगे पाकिस्तान की बरबरता और आखिर कब सरकार पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देगी।
भारतीय जवानों के साथ हुई इस हैवानियत के बाद देश की जनता में उबाल है और सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। इन्हें सवालों के बीच केंद्र सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। अरुण जेटली ने कहा कि पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में हमारे दो जवान मार दिए गए और उनके शवों के साथ किया गया कृत्य निंदनीय और अमानवीय है। जेटली ने कहा कि ऐसा हमले या फिर युद्ध के दौरान भी नहीं होता, शांति के बीच ऐसी घटना की बात तो छोड़ ही दीजिए। जवानों के शव को क्षत-विक्षत करना बर्बरता की पराकाष्ठा है। भारत सरकार इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है। बता दें की अरुण जेटली रक्षामंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।
अरुण जेटली ने आगे कहा कि हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, वो इस मामले उचित कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि अपने जवानों की शहादत को हम बेकार नहीं जाने देंगे।
हमले पर सभी पार्टियों ने एकजुट होकर की पाकिस्तान की निंदा
मोदी सरकार और राजनीतिक दलों ने जम्मू कश्मीर में दो भारतीय सैनिकों का सिर धड़ से अलग किए जाने को लेकर आज पाकिस्तान की आलोचना की। वहीं, बीजेपी के एक सांसद ने पाकिस्तानी सेना से इसी तरह का सलूक करने पर जोर दिया।
बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने जैसे को तैसा वाला जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान सिर्फ एक भाषा समझता है और इसलिए हमें और अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार डालने और उनके साथ वैसा ही सलूक करने की जरूरत है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसी हरकत कर पाकिस्तान अपनी ही तबाही की ताबीर लिख रहा है।
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पाकिस्तान की निंदा की लेकिन कहा कि सरकार को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए और ऐसी घटनाएं नहीं होने देनी चाहिए। येचुरी ने कहा कि पाकिस्तान के विशेष बलों द्वारा ऐसी हरकत को बदार्श्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, हमें उन्हें ऐसी चीजें करने के लिए मौका नहीं देना चाहिए। हमें अपना घर ठीक करने की जरूरत है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में अमानवता और बर्बरता नियम बन गया है। उन्होंने कहा कि यह हरकत सजा के बगैर नहीं रहेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तहत सेना को बगैर उकसावे के पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघनों का जवाब देने से रोका नहीं गया है।