नोटबंदी के चलते जिन-जिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन सभी परेशानियों को बांटने के लिए अब बीजेपी सरकार लोगों के बीच जाएंगी, और उनकी परेशानियों को बांटेगी। इसके लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने लोगों का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से बनाई ‘लड्डू योजना’ जो आज से ही शुरू होने जा रही थी। इसके तहत बुधवार से पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर लड्डू पहुंचाने होंगे और नोटबंदी से हुई परेशानी के बावजूद लोगों के धैर्य के लिए आभार जताया जाएगा। द इंडियन एक्सप्रेस ने मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के इस फैसले की रिपोर्ट जारी की थी।
इस फैसले की पुष्टि करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धने से मुकाबले के लिए यह क्रांतिकारी कदम उठाया है। कुछ परेशानियां झेलने के बावजूद लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया है। अब हमारी बारी है कि हम उनके संयम का आभार जताएं।