कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें, उड़ानों पर भी असर

0
दिल्ली

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार को मौसम के पहले कोहरे ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते सड़कों पर दृश्यता न के बराबर नजर आ रही है। बुधवार सुबह दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोग जब सुबह-सुबह उठे, तो उन्हें हर ओर कोहरा दिखा। कोहरे का असर सड़क के साथ-साथ रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। घना कोहरा होने की वजह से ट्रेन और हवाई यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना कर पड़ रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम रहने से कुछ प्लाइट्स लेट हुई हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर भी कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कोहरे के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है और बुधवार को अपेक्षाकृत ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है जिससे की कोहरा और ठंड बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे पहाड़ों पर बर्फ गिरेगी वैसे-वैसे मैदानी इलाकों में ठंड और ज्यादा बढ़ती जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस बता कर घर में घुसे 6 बदमाशों ने महिलाओं से किया गैंगरेप

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी वॉर्निंग में बताया गया था कि दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बेहद कम से औसत कोहरा रहेगा।

स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली के पालम इलाके में घना कोहरा था। यहां सुबह 6 से 7 बजे के बीच विजिबिलिटी घटकर 400 मीटर तक रह गई। आरके पुरम, साकेत, एम्स, धौलाकुआं, ईस्ट ऑफ कैलाश, नोएडा और फरीदाबाद में भी विजिबिलिटी बेहद कम थी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1

राजधानी के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की वजह से हवा बहने के पैटर्न में बदलाव हुआ है। इसकी वजह से ह्यूमिडिटी भी बढ़ी है। इस वजह से ही पूरे उत्तर भारत में कोहरे के हालात बने हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले दिवाली के बाद भी दिल्ली-एनसीआर कुछ दिनों तक धुंध की चपेट में रहा था। हालांकि, इसकी वजह यहां के वातावरण में बढ़ता प्रदूषण था। बुधवार को कुछ जगहों पर कोहरा बेहद घना था। विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसकी वजह से सड़कों पर लोगों को गाड़ियां चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, ट्रेनों और फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है। आने वाले एक दो दिन ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  NIA की छापेमारी में अलगावादियों के हवाला कारोबारियों से संबंधों के मिले सबूत, करोड़ों का कैश भी बरामद

वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ बना रहेगा। कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर PM 2.5 और PM 10 सामान्य से ज्यादा है।