केजरीवाल के लिये भारतीय संविधान में संशोधन होगा ताकि वे दिल्ली के साथ साथ पंजाब और गोवा के CM भी बन सकें

0
केजरीवाल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पंजाब में आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार केजरीवाल की घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट कर केजरीवाल पर तंज कसे। दिग्विजय सिंह ने लिखा, केजरीवाल जी दिल्ली का कचरा साफ नहीं कर पा रहें हैं, अब चले हैं पंजाब और गोआ का कचरा साफ करने के लिये।

दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट कर लिखा, केजरीवाल जी के पास हवाबाजी के अलावा कुछ और नहीं है। ये भी फेंकू नम्बर दो हैं।

दिग्विजय सिंह यही नहीं रूके, एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा, केजरीवाल जी के लिये भारतीय संविधान में संशोधन करना पड़ेगा ताकि वे दिल्ली के साथ साथ पंजाब और गोवा के मुख्य मंत्री भी बन सकें।

बता दें, मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब में एक रैली के दौरान पंजाब के लोगों से कहा कि उन्हें केजरीवाल को सीएम कैंडिडेट मानकर वोट करना है।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम समाज के लिए अब मुख्तार अब्बास नक़वी लगाएंगे 'कैशलेस चौपाल', कहा- मुस्लिम समाज को इस से जुड़ना चाहिए