‘एवरग्रीन दोस्ती’ की बात करने वाले चीन और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद को लेकर खटास पैदा हो आ गयी है। चीन में शिन्जियांग सरकार के प्रमुख के हवाले से सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर सिक्योरिटी और बढ़ाई जाएगी ताकि इस क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को रोका जा सके।
माना जा रहा है कि चीन के इस रवैये की वजह उस बात को माना जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान शिन्जियांग में आतंकियों की घुसपैठ रोकने में नाकाम रहा था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान चीन का बहुत पुराना और भरोसेमंद दोस्त रहा है। शिन्जियांग की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने चिंता जताई है कि विद्रोहियों को पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ट्रेनिंग मिल रही है और इसके बाद वह प्रांत में आतंकी हमले कर रहे हैं। रविवार को शिन्जियांग के होतन प्रांत में 3 आतंकी मारे गए थे। इससे पहले उन्होंने होतन में 28 दिसंबर को 5 लोगों की हत्या कर दी थी।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश