नोटबंदी के मुद्दे पर अब पाकिस्तान भी खुलकर सामने आ गया है। पाकिस्तान उच्चायोग ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर बैंक ने अपने नियम में बदलाव नहीं किए तो इस्लामाबाद में रहने वाले राजनायिकों के साथ भी वही सुलूक किया जाएगा जिसका सामना नोटबंदी के बाद पाक राजनयिकों को करना पड़ रहा है।
दरअसल पाक की धमकी उस बैंक के नियमों को लेकर दी गई है जहां पाकिस्तानी राजनयिकों की सैलरी जमा होती है राजनयिकों को डॉलर में सैलरी मिलती है। पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ सीनियर राजनयिकों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद उनपर कुछ पाबंदी लगा दी गई हैं जिनसे वह खुश नहीं हैं। कुछ राजनयिकों ने तो सैलरी निकालने से ही मना कर दिया है और सभी नए नियमों को वापस लेने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय को लिख भी दिया है। पाकिस्तान उच्चायोग का आरोप है कि नोटबंदी के बाद उनपर ‘विशेष पाबंदी’ लगा दी गई हैं। बताया गया कि उन्हें उसी बैंक से डॉलर एक्सचेंज करवाने ले लिए कहा जा रहा है जिसमें उनका खाता है। इसके अलावा उन्हें एक फॉर्म अलग से भरने को लिए भी दिया जाएगा जिसमें उन्हें अपने खर्चे का हिसाब देना होगा। अधिकारियों का कहना है कि उनकी नाराजगी की वजह यह है कि बाहर डॉलर काफी कम रेट में एक्सचेंज हो जाता है लेकिन बैंक उसके काफी ज्यादा चार्ज ले रहा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश