इधर नोटबंदी का ऐलान और उधर रातों रात बैंक ने बदल डाले 47 करोड़ के पुराने नोट, पढ़ें पूरी खबर

0
पुराने

महाराष्ट्र के नासिक ज़िला सहकारी बैंक में चुपके से 47 करोड़ बदलने का मामला सामने आया है। ये कारनामा 8 नवम्बर की रात को हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 के नोट रद्द करने का ऐलान किया।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी की आंखों पर ‘इटली का चश्मा’, इसलिए मोदी सरकार का विकास नहीं दिख रहा: अमित शाह

प्रधानमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद रातोंरात बैंक के निदेशकों ने 47 करोड़ रुपये के खुल्ले बैंक की तिज़ोरी से गायब कराए और उसके बदले में 500-1000 के नोट वहां भर दिए।

इसे भी पढ़िए :  मन की बात: मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा उकसाने के बावजूद जनता ने नहीं दिया इनका साथ

मामला खुला तो अब जांच शुरू हुई है। आयकर विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बैंक पर छापामारी की है और कई कागज़ात जब्त किए हैं। नासिक ज़िला बैंक पर एनसीपी नेता छगन भुजबल के समर्थकों का कब्जा बताया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के करीबी ने कहा, शाह के करीबियों को पहले से ही थी नोटबंदी की जानकारी

(एनडीटीवी के सौजन्य से खबर)