लंच के बाद राज्यसभा में नहीं आए पीएम मोदी, विपक्ष ने किया हंगामा

0
लंच

संसद भवन में नोटबंदी पर विपक्षी दलों के हंगामे के बीच कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष नियम 56 के तहत चर्चा की मांग पर उड़ा है जिसमें वोटिंग का प्रावधान है जबकि सरकार नियम 193 के तहत चर्चा के लिए तैयार है। इस बैठक में पीएम मोदी लंच के बाद संसद भवन में नही गए।

इसे भी पढ़िए :  टीवी शो के दौरान बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन और जेएनयू छात्र के बीच गरमा-गरम बहस

पीएम मोदी के लंच के बाद राज्यसभा में न आने पर सदन में बिफरा विपक्ष, सरकार ने कहा कि सदन की परंपरा के अनुकूल ही पीएम चर्चा में भाग लेंगे। राज्यसभा का कार्यवाही शुरू, लंच के बाद सदन में नहीं आए पीएम मोदी। राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित। टीएमसी सांसद ने पूछा- प्लान सीक्रेट था तो पहले 100 रुपए के नोट क्यों नहीं छपवाए।

इसे भी पढ़िए :  आजम खान के विवादित बोल, जनता को बताया एहसान फरामोश