केजरीवाल सरकार के विरोध के बावजूद DMRC ने बढ़ाया मेट्रो का किराया, ट्विटर पर ‘आप’ की सफाई

0
DMRC

DMRC की तरफ से मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया। बढ़ा हुआ किराया 10 मई यानी बुधवार से लागू हो जाएगा। लेकिन यहां एक गौर करने वाली ये सामने आ रही है कि DMRC ने दिल्ली सरकार के विरोध के बावजूद मेट्रो का किराया बढ़ाया है। इस बात की पोल आप पार्टी की तरफ से ट्विटर पर किए गए एक ट्वीट के बाद खुली।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा मेट्रो का किराया बढ़ाने का विरोध किया था, और इसके बदले सरकार ने किराया घटाने का आग्रह किया था। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट करके कहा, “दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया जाना गलत फैसला है। दिल्ली की निर्वाचित सरकार ने इसका विरोध किया था। यह नियमित मुसाफिरों पर बुरा असर डालेगा।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने DMRC से कहा था कि अगर किराया बढ़ा तो इससे महिलाओं और विद्यार्थियों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। शर्मा ने कहा, “दिल्ली सरकार ने DMRC से कहा था कि किराया बढ़ने से मुसाफिर निजी वाहनों से यात्रा करने पर बाध्य होंगे। ऐसे में जरूरत तो किराया घटाने की है।”

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: दिल्ली मेट्रो में चोरों की मदद करता पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, CCTV सामने आने पर हुआ सस्पेंड

ये है नया किराया

हाल ही DMRC की ओर से दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। DMRC की ओर से बढ़ा हुआ किराया 10 मई यानी बुधवार से लागू हो जाएगा। जहां अब तक मेट्रो से सफर कर रहे यात्री को महज 2 किलोमीटर की यात्रा के लिए 8 रुपए देने पड़ते थे लेकिन नए बढ़े किराए के मुताबिक अब उन्हें 10 रुपए और अधिकतम 30 रुपए के सफर में उन्हें 50 रुपए की अदाएगी करनी होगी। DMRC ने मेट्रो किराए के नए स्लैब बनाए जारी किए हैं, जिसके तहत 10 रुपए, 15 रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए, 40 और 50 रुपए किराए तय किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले 2009 में न्यूनतम किराए को 6 रुपए से बढ़ाकर 8 रुपए किया गया था और अधिकतम किराए को 22 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया गांधी की बिगड़ी सेहत, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने बताया फूड प्वाइजनिंग

अक्टूबर में फिर बढ़ेगा किराया

DMRC ने करीब 8 साल बाद दिल्ली मेट्रो के किराए बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। यह बढ़ोतरी दो चरणों में होगी। फर्स्ट फेज के किराए कल (बुधवार) से बढ़ेंगे जबकि सेकंड फेज की बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से होगी। अक्टूबर से अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा। हालांकि संडे और नैशनल हॉलिडे (26 जनवरी, 15 अगस्त व 2 अक्टूबर) को किरायों में कुछ छूट मिलेगी। बाकी दिन नॉन पीक आवर्स में 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा।

कुछ खास बातें- किराया निर्धारण समिति के गठन के बाद हुआ इजाफा

  1. दिल्ली मेट्रो 25 दिसंबर 2002 को शुरु हुई थी। पहले चरण में न्यूनतम किराया चार और अधिकतम किराया आठ रुपए थे।
  2. पहली किराया निर्धारण समिति ने 31 मार्च 2004 को न्यूनतम किराया छह और अधिकतम किराया 15 रुपए कर दिया।
  3. दूसरी किराया निर्धारण समिति का गठन 31 दिसंबर 2005 को हुआ। न्यूनतम किराया छह और अधिकतम 22 रुपए किया गया।
  4. तीसरी निर्धारण समिति ने 13 नवंबर 2009 को न्यूनतम किराया आठ और अधिकतम किराया 30 रुपए किया था।
इसे भी पढ़िए :  साल के सबसे बड़े नक्सली हमले ने उड़ाई सरकार की नींद, आज छत्तीसगढ़ जाएंगे राजनाथ सिंह

DMRC के डायरेक्टर (फाइनैंस) के़ के़ सब्बरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने मई 2016 में चौथी फेयर फिक्सेशन कमिटी बनाई थी, जिसने मेट्रो की लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट देखते हुए किराए बढ़ाने की सिफारिश की थी। इन सिफारिशों को स्वीकार किया गया है। हालांकि लोगों पर ज्यादा प्रेशर न हो, इसलिए दो स्टेज में किराए बढ़ाए जाएंगे। हमने 9 स्लैब में किराए बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कमिटी ने 6 स्लैब में ही बढ़ाए। एयरपोर्ट लाइन पर किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। 2002 में दिल्ली मेट्रो शुरू होने के बाद अब तक चार बार किराए बदल चुके हैं।