अगर पाकिस्तान ने किया अगली बार कोई गलती तो मुंह तोड़ जवाब देगी सेना

0
भारत पाकिस्तान

दिल्ली: पीओके में आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ने की के बाद सेना ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर उसके जवान चौकस हैं और वे किसी भी हरकत का माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं।
नियंत्रण रेखा से लगे नौशेरा सेक्टर में एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरी तैयारी है। हम अलर्ट हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारी एलओसी सुरक्षित रहनी चाहिए।’’ सेना आज मीडियाकर्मियों के एक दल को नियंत्रण रेखा पर वहां के हालात के बारे में जानकारी देने के लिए ले गई।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी : पढ़िए सरकार ने कितनी बार बदले नियम

सेना के अधिकारी ने संवाददाओं से कहा, ‘‘एलओसी पर सुरक्षा की पूरी तैयारी है। जवान जोश में हैं और उनका हौसला बुलंद है। हमारे सैनिक एलओसी पर किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए 24 घंटे तैयार हैं’’ अधिकारी ने कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है और घुसपैठ रोधी उपायों को बढ़ाया गया है ताकि आतंकवादियों की घुसपैठ अथवा बीएटी के किसी हमले को नाकाम किया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  आम जनता को दोहरी मार, पहले नोटबंदी और अब पुलिस की लाठियां, वीडियो देखकर दहल उठेगा दिल

भारत ने पाकिस्तान के सीमा कार्रवाई बल :बीएटी: को जनवरी, 2013 में अपने दो सैनिकों की निर्मम हत्या और दूसरे कई हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे जवान नजदीकी नजर बनाए हुए हैं और किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए किसी भी हरकत को लेकर चौकसी बरत रहे हैं।’’ हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर 26 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है जिनमें चार जवान और पांच नागरिक घायल हो गए तथा 11 दुकानें जलकर खाक हो गईं।

इसे भी पढ़िए :  बलूचिस्तान की विधानसभा में मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित