दुनिया में कोई ऐसी ताकत नहीं जो पाक को कश्मीरियों का साथ देने से रोक सके- नवाज शरीफ़

0
दुनिया में कोई ऐसी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए नापाक बयान दिया है। शरीफ ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसी ताकत नहीं है जो पाकिस्तान को कश्मीरियों के संघर्ष का समर्थन करने से रोक सके। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक पीएमएल-एन की सेंट्रल वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में कहा कि कश्मीर में हो रहे “फ्रीडम फाइट” की तुलना आतंकवाद से करके भारत गलती कर रहा है। शरीफ ने एक बार फिर से आतंकी बुरहान वानी की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि मशहूर विद्रोही नेता के मारे जाने के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों का कत्ल कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  दाऊद के 6 ठिकाने हैं पाकिस्तान में – UN

बुरहान वानी को हीरो बताते हुए शरीफ ने कहा कि घाटी (कश्मीर) की स्थिति के कारण ही दोनों न्यूक्लियर देशों के बीच एलओसी पर तनाव है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद समेत सभी चुनौतियों पर काबू करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए शरीफ ने कहा था कि वह शांति चाहते हैं और कश्मीेर समेत बाकी मुद्दों को शांति से सुलझाना चाहते हैं। शरीफ ने कहा, ”उरी हमले के कुछ ही घंटों बाद बिना किसी जांच के भारत ने इसके लिए पाकिस्ताीन को जिम्मेहदार ठहकरा दिया। हम जंग के खिलाफ हैं, हम शांति चाहते हैं और कश्मीकर समेत सारे मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  आइसक्रीम के दीवाने हैं ये जानवर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse