भारतीय सेना ने डोकलाम में चीनी सेना को तीन तरफ से घेर लिया है। अब भारतीय सेना चीनी सेना के मुकाबले ऊंचाई पर है। अब चीन के लिए किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई करना आसान नहीं होगा। सरकार के सामरिक रणनीतिकारों की माने तो सिर्फ डोकलाम में ही नहीं पूरी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन को किसी कार्रवाई के लिए बड़ी तैयारी करनी होगी।
अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाके को छोड़कर पूरी एलएसी पर फिलहाल भारतीय सेना की सामरिक और सैन्य स्थिति मजबूत है। चीन इस बात से भी परेशान है कि बड़े संसाधन वाला देश होने के बावजूद दोकलम मामले पर चीन को वैश्विक स्तर पर ज्यादा साथ नहीं मिल रहा है।