दिल्ली: नए साल में सरकार ने जनता को महंगाई का तोहफा देना चालू रखा है। पेट्रोल डीजल के अब अब सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क को बढ़ा दिया है।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की फीस अब 40 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दी है। इससे आने वाले वक्त में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले के मुकाबले 5 गुना ज्यादा फीस देनी होगी।
मोटर वेहिकल एक्ट में 22वां संशोधन करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस की फीस में करीब 6.5 गुना जबकि नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस 5 गुना तक बढ़ाई है। यह बढ़ी फीस शनिवार यानी आज से वसूली जाने लगेगी।
इसके अलावा वाहनों का पंजीकरण शुल्क यानी रजिस्ट्रेशन फीस भी 3 से 6 गुना बढ़ा दिया गया है। हालांकि यह इजाफा रजिस्ट्रेशन फीस की मूल रकम पर ही होगाय़ राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले रोड टैक्स की दर व रकम पहले जैसे ही रहेगीय़
आगे पढ़िए कहां कहां शुल्क बढ़ा है