अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बाप नन्ही बेटी की इज़्ज़त लूट रहा है, पड़ोसी बहन की, पुलिस नाकाम बैठी है, कोर्ट गवाह ढूंढ रहे हैं और मीडिया टीआरपी। ढोंगी हैं हम सब, मान लो।’
तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेशया नाम देकर ज़लील करते हैं,दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित @eshagupta2811 क्यूँ?
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) January 4, 2017
महिलाओं को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुरग़ी तो कभी झंडू बाम कहा जाता, उसी गीत पर सोसायटी के शुभचिंतक विदेशी शराब की चुस्कियाँ लेते हैं..तब?
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) January 4, 2017
@abufarhanazmi Y nobody is talking about the minister G Parmeshwara who dismissed the complain saying “that happen’s in crowded places”#Paidmedia
— Rajkumar Yadav (@Rajkumar_yadav) January 4, 2017
गौरतलब है कि, 31 दिसंबर की रात बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर एसपी के महाराष्ट्र प्रमुख आजमी ने कहा था, ‘अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई या पति उसके साथ नहीं है तो यह ठीक नहीं है।’ अबू आजमी ने अजीबोगरीब तुलनाएं करते हुए आगे कहा यहां तक कहा, ‘अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग आएगी तो आग लगेगी ही। शक्कर गिरी होगी तो चींटी वहां जरूर आएगी। मेरी बात से बहुत से लोग नाराज होंगे लेकिन यही सच है।’