केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भी मोदी को निशाने पर लिया

1
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस की आलोचना करते समय भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री ने खुद को इस तरह से कारपोरेट हाउस को नहीं बेचा। केजरीवाल पहले भी प्रधानमंत्री को ‘मिस्टर रिलायंस’ कह चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘‘कांग्रेस भी रिलायंस की जेब में थी, लेकिन उन लोगों ने गुप्त तरीके से उनकी मदद की। जियो के विज्ञापन के लिए माडलिंग कर मोदी जी ने गर्व और ढिठाई से इस बात की घोषणा की।’’

मालूम हो कि रिलायंस जियो की दूरसंचार सेवा की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार को पूरे पृष्ठ के विज्ञापनों में पीएम मोदी की तस्वीर के प्रकाशन के बाद से ही प्रधानमंत्री विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  माल्या को पीएम मोदी ने भगाया: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री जानते थे कि लोग रिलायंस के विज्ञापन को पसंद नहीं करेंगे, इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। प्रधानमंत्री कहना चाहते हैं-‘हां, मैं रिलायंस का आदमी हूं और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘स्वतंत्र भारत में किसी भी प्रधानमंत्री ने इतनी ढिठाई से खुद को एक कारपोरेट हाउस को नहीं बेचा। रिलायंस के उत्पाद के लिए प्रधानमंत्री द्वारा माडलिंग किए जाने के बाद अब किसी के पास किसी भी हालत में रिलायंस के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत है।’’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना के दो जवान शहीद