नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस की आलोचना करते समय भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री ने खुद को इस तरह से कारपोरेट हाउस को नहीं बेचा। केजरीवाल पहले भी प्रधानमंत्री को ‘मिस्टर रिलायंस’ कह चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘‘कांग्रेस भी रिलायंस की जेब में थी, लेकिन उन लोगों ने गुप्त तरीके से उनकी मदद की। जियो के विज्ञापन के लिए माडलिंग कर मोदी जी ने गर्व और ढिठाई से इस बात की घोषणा की।’’
Congress was also in Reliance pocket. But they helped them secretly. Modiji proudly n brazenly announced it by modelling for Jio ad.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2016
मालूम हो कि रिलायंस जियो की दूरसंचार सेवा की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार को पूरे पृष्ठ के विज्ञापनों में पीएम मोदी की तस्वीर के प्रकाशन के बाद से ही प्रधानमंत्री विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री जानते थे कि लोग रिलायंस के विज्ञापन को पसंद नहीं करेंगे, इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। प्रधानमंत्री कहना चाहते हैं-‘हां, मैं रिलायंस का आदमी हूं और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं।’’
PM knew people won't like Reliance ad. Still he did.So, PM wants to say -"Yes, I am Reliance man n I don't give a damn to what people think"
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘स्वतंत्र भारत में किसी भी प्रधानमंत्री ने इतनी ढिठाई से खुद को एक कारपोरेट हाउस को नहीं बेचा। रिलायंस के उत्पाद के लिए प्रधानमंत्री द्वारा माडलिंग किए जाने के बाद अब किसी के पास किसी भी हालत में रिलायंस के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत है।’’