फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पाकिस्तानी भारत को जंग की चुनौती देने के साथ गाली देते नजर आ रहे हैं। उरी हमले के बाद पाकिस्तान में इस बात की तगड़ी चर्चा है भारत इसका पलटवार कर सकता है। एक तरफ भारत ने अभी तक किसी तरह की जंगी प्रतिक्रिया देने के संकेत नहीं दिए लेकिन पाकिस्ताीन से लगातार युद्ध की चुनौती दी जा रही है।
अभी भारत की तरफ से कोई सैन्यन कार्रवाई नहीं की गई है, मगर पाकिस्तानी सेंसेक्सं युद्ध की आशंका से लुढक गया है। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान एयर फोर्स ड्रिल की तस्वीरें ट्वीट की थीं। यह दिखाने के लिए पाकिस्तान जंग के लिए कितना तैयार है। हालांकि बाद में साफ हुआ कि उनमें से कुछ तस्वीरें अमेरिकन और कोरियन फाइटर जेट्स की थीं।
फेसबुक के मिस्टर सईन पेज पर पिन किए गए इस वीडियो में छह लोग बंदूकों के साथ नजर आ रहे हैं। जो भारत को संदेश दे रहे हैं। एक शख्स कहता है कि मुझे भारत वालों की सोच पर बेहद अफसोस हुआ। लोग कह रहे हैं कि नवाज शरीफ का सिर ले आओ, एक करोड़ रुपया देंगे।
अगले पेज पर देखिए- वीडियो