बरेलीः दो महीने पहले ही लॉन्च हुए गेम Pokemon GO का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस रियलिटी गेम की पॉपुलैरिटी ने काफी नकरात्मक सुर्खियां भी बटोरी हैं। कई मुस्लिम देशों की पुलिस ने इस गेम को खतरा भी बताया है और अब भारत में भी इसके खिलाफ फतवा जारी किया गया है।ये फतवा बरेलवी संप्रदाय के मुसलमानों की संस्था की तरफ से जारी किया गया है। बरेली स्थित आला हजरत दरगाह के फतवे में गेम के लिए लोगों के दीवानेपन को खतरा बताया गया है।आला हजरत दरगाह के मुफ्तियों (फतवा देने वाले धर्मगुरू) का मानना है कि इस गेम को खेलने के लिए लोग गैर-जरूरी जोखिम उठाते हैं। साथ ही गेम में दिए गए Pokemon कैरेक्टर्स को राक्षसी तरह का एनिमेशन दिया गया है।
दरगाह के मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी मौलवी ने बताया, “इस गेम को खेलते समय लोग अपने मोबाइल का स्क्रीन ही देखते रहते हैं ऐसे में वो एक वर्चुअल दुनिया में खो जाते हैं जो वास्तविकता से बहुत अलग है ऐसे में लोग धार्मिक स्थानों पर इस गेम को खेलते हुए पहुंच जाएंगे जो शासन व्यवस्था के लिए ठीक नहीं होगा।”इसके साथ ही नूरी का तर्क है, “ये एक गैर इस्लामिक गेम है कई देशों में इस गेम को बैन किया जा चुका है। सऊदी अरब के बुद्धिजीवियों ने भी इस गेम के खिलाफ फतवा जारी किया है।”भारत में इस गेम का बीटा वर्जन ही उपलब्ध है, इस गेम को औपचारिक तौर पर भारत में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है।
































































