Use your ← → (arrow) keys to browse
बुधवार दोपहर 1.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई 04420 नंबर की स्पेशल ट्रेन को 18 घंटे में दरभंगा पहुंचना था, लेकिन इसे पहुंचने में 30 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। इसी तरह से आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार सुबह 11 बजे रवाना हुई जय नगर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 10 घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंची। वहीं, आनंद विहार-छपरा स्पेशल (05116) बृहस्पतिवार को डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई थी। यही हाल अन्य स्पेशल ट्रेनों का भी है। कई स्पेशल ट्रेनें दीपावली के एक दिन पहले रवाना होंगी। यदि वे भी इसी तरह से लेट रहीं तो लोगो की दीपावली रास्ते में ही मन जाएगी। यात्रियों का कहना है कि इन दिनों न तो कोहरा पड़ रहा है और न ही कहीं आंदोलन की वजह से रेल परिचालन बाधित है। इसके बावजूद ट्रेनें समय पर नहीं चल रही हैं। इसलिए रेल प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Use your ← → (arrow) keys to browse