त्योहार में घर पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री ज्यादा किराया चुका रहे हैं, लेकिन इनकी चाल देखकर वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। स्थिति यह है कि स्पेशल ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। सबसे खराब स्थिति पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों की है।1जो यात्री नियमित ट्रेनों में आरक्षण नहीं ले सके हैं उनकी सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों को ध्यान में रखकर कई स्पेशल जनसाधारण ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिसके सभी कोच अनारक्षित हैं। इसमें यात्री को सामान्य किराया देना पड़ता है, लेकिन अन्य स्पेशल ट्रेनों में तत्काल के बराबर किराया वसूला जाता है। यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने के बावजूद उनकी परेशानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे यात्रियों में खासी नाराजगी है।
अगले पेज पर पढ़िए- स्पेशल ट्रेनों का घटिया ट्रीटमेंट