Use your ← → (arrow) keys to browse
गाजियाबाद : वैशाली मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद आने के लिए बैठी एक महिला आइएएस अधिकारी का ऑटो चालक ने अपहरण का प्रयास किया। ऑटो चालक ने गाजियाबाद आने के बजाय लिंकरोड औद्योगिक क्षेत्र के सुनसान रास्ते पर ऑटो दौड़ा दिया। महिला अधिकारी के शोर मचाने पर ऑटो में बैठे एक युवक ने ऑटो का ब्रेक दबा दिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर एकत्र हुए फैक्ट्री गार्ड्स ने ऑटो चालक को समझाबुझा कर रवाना कर दिया। रास्ते में महिला अधिकारी ने अपने मोबाइल फोन से परिजनों को मैसेज कर दिया और उन्हें हापुड़ मोड़ पहुंचने के लिए कहा। पुलिस व परिजनों ने ऑटो चालक को दबोच लिया और थाने ले आए। इस संबंध में महिला अधिकारी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, मामले की जांच कर रही है।
अगले पेज पर पढ़िए- ऑटो चालक की दलील
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































