देश के 10 राज्यों में बारिश का कहर, सुबह होते ही फिर लगा दिल्ली में जाम

0

नई दिल्ली। देश के दस राज्यों में बारिश ने कहर मचा रखा है। उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्य इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं।

मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी

मौसम विभाग ने पश्चिमी, पश्चिमी-उत्तरी राज्यों सहित राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ क्षेत्रों सहित हरियाणा और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश लगातार जारी रहेगी। सुबह होते ही फिर दिल्ली में जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी करीब आधा दर्जन इलाकों की जानकारी। उन्होंने लिखा कि कल तक स्लो रहेगा सड़कों पर ट्रैफिक। एहतियात बरतें।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरी राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, जम्मू में बाढ़ का अलर्ट जारी

दिल्ली के पालम इलाके में सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में दिल्ली के लोधी रोड में 12.4 मिमी. आयानगर में 90.6 मिमी, पालम में 143.6 मिमी, रिज में 15.2 मिमी, सफदरजंग में 12.9 मिमी और हिंडन एयरबेस इलाके में 19.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। विभाग ने एक अगस्त को 2-6 सेमी. बारिश होने की बात कही है। इस दौरान हरियाणा के दक्षिणी इलाके और इससे लगे राजस्थान के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  सरोद वादक अमजद अली खान को नहीं मिला ब्रिटेन का वीजा, उस्ताद बोले- हैरान हूं

दिल्ली-एनसीआर में भयंकर जाम

बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर भयंकर जाम लग रहा है। वहीं अहमदाबाद बाढ़ से जूझ रहा है. उत्तराखंड में लोग बाइक सहित सड़क पर फिसल जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में लोगों के लिए रोपवे का सहारा है तो कर्नाटक के बंगलुरु में राहत बचाव अभियान शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  मणिशंकर अय्यर को कश्मीरियों ने भगाया, गए थे सहानुभूति जताने

असम सहित पूर्वोत्तर को बारिश ने बनाया बदहाल

असम सहित पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भी बदहाली का आलम है। असम के डिब्रूगढ़ के हाल सबसे ज्यादा खस्ता हैं। उत्तर भारत में सावन के महीने में शुरू कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों से काफी सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है।