केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को नेशनल मीडिया सेंटर में पहले सिख बादशाह बाबा बंदा सिंह बहादुर की तीसरी शहीदी शताब्दी के मौके पर नानकशाही सिक्का जारी किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की मौजूदगी में इस सिक्के को जारी किया गया।
बता दें कि, पहले सिख राज की 1710 में स्थापना करने के बाद बाबा बंदा सिंह बहादुर ने पारसी भाषा में नानकशाही सिक्के की शुरुआत की थी, लेकिन 1716 में फिर से मुगलराज की स्थापना के बाद मुगलों ने लगभग सभी नानकशाही सिक्कों को गला दिया था, ताकि पहले सिख राज की निशानी खत्म हो जाए।