फोर्ब्स मैग्जीन का दावा, पीएम मोदी पर बढ़ा देश का भरोसा
Click here to read more>>
Source: AAJ TAK
भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का भले ही कितना ही विरोध हुआ हो। भारतीयों का अपनी सरकार पर भरोसा कितनी है यह हमें बताने की जरुरत नहीं है बल्कि प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया के 34 अग्रणी लोकतांत्रिक देशों में रह रहे लोगों का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में फोर्ब्स ने कहा है कि भारत के 73 प्रतिशत लोगों का विश्वास मौजूदा सरकार में है।
The countries with the most and least confidence in their governments:
https://t.co/JgJhOGsjNY pic.twitter.com/vnClEJQ4tT— Forbes (@Forbes) 13 जुलाई 2017