नोटबंदी के बाद नसबंदी कराएंगे पीएम मोदी के ये मंत्री!

0
नोटबंदी

मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश की जनता को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उनके अनुसार नोटबंदी के बाद अब देश में नसबंदी के लिए कानून बनने की बहुत जरूरत है। आपको बता दें इनसे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री और और बजपा के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने भी नसबंदी की वकालत करते हुए कहा था कि नसबंदी देश की जनसंख्या नियंत्रण में मददगार साबित होगी।
उन्होंने कहा था कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को इसे अपनाना चाहिए। गिरिराज ने कहा कि भारत की जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का 16 प्रतिशत है और हर साल आस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर इसमें बढ़ोत्तरी होती है। उन्होंने कहा कि देश जनसंख्या विस्फोट से जूझ रहा है, जिसे तुरंत नियंत्रित करने की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की आलोचना करने पर घिरी IAS अधिकारी, किया कारण बताओ नोटिस जारी

इस साल अक्टूबर में सिंह ने कहा था कि हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा कर देश की जनसंख्या बढ़ाने पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए। तब उन्होएन आरएसएस के मुखिया मोहन भगवत पर निशाना साधते हुए कहा था कि उक्ति किसी की नहीं बल्कि, बल्कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत की है, जिन्होंने गत साल अगस्त महीने में हिन्दुओं को अधिक बच्चा पैदा करने की सलाह दी थी। गिरिराज बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक और हिन्दुत्व की राजनीति के चैंपियन के रूप में मशहूर हैं।

इसे भी पढ़िए :  15 जून को बीजेपी कर सकती है राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वार के नाम का ऐलान