गोपाल बागले को बनाया गया पीएमओ में संयुक्त सचिव

0
gopal-baglay
गोपाल बागले को बनाया गया पीएमओ में संयुक्त सचिव

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले को पीएमओ में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। अब गोपाल बागले विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति कमिटी (ACC) ने संयुक्त सचिव के रूप में बागले के नाम पर मुहर तीन साल के लिए लगा दी है। बता दें कि इससे पहले विनय मोहन क्वात्रा के नाम की घोषणा पहले ही फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में हो चुकी है

इसे भी पढ़िए :  पकड़ा गया भारत आ रहा ISIS आतंकी, अमेरिकन पासपोर्ट पर कर रहा था सफर

Click here to read more>>
Source: ND TV