नयी दिल्ली: भाषा : केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि भारत पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाएगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने भारत. पाकिस्तान सीमा पर विभिन्न दुर्गम इलाकों में समग्र एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली ( सीआईबीएमएस) के रूप में प्रायोगिक आधार पर आधुनिक उपकरण लगाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया, ‘‘ अन्य उपकरणों के अलावा इसमें इलैक्ट्रो ऑप्टिक सेंसर्स (हाई रेजोल्यूशन कैमरा) , रडार और अन्य उपकरण शामिल हैं।’’ गृह मंत्री ने बताया कि सीमा प्रबंधन और बलों तथा तकनीक की तैनाती के नियमों पर विचार उचित समय पर किया जाता है। उन्होंने बताया, ‘‘ इसका ब्यौरा देना राष्ट्रहित में नहीं होगा।’’