सरकार ने आम आदमी को किया खुश, हवाई टिकट 2,500 रूपये प्रति घंटे

0
हवाई टिकट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हवाई विमान के सफर का मज़ा अब आम आदमी भी ले सकेगा, फेस्टिवल सीजन के चलते कई विमानन कंपनियों ने अपने हवाई टिकट में गिरावट कर यात्रियों को अपनी ओर आकर्शित किया है वहीं सरकार ने भी आम आदमी के लिए हावई उड़ान को सस्ता करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब आम आदमी 2,500 रूपये तक के निचले किराये में विमान यात्रा कर सकेगा। सरकार शुक्रवार को अपनी महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान ‘उदय देश का आम आदमी’ को ‘पंख’ देने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस 10: सेलिब्रिटीज़ को मात देकर आम आदमी मनवीर गुर्जर बने विजेता!

सरकार ने 1 जुलाई को इस योजना का मसौदा पेश किया था। इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपए (सभी कर शामिल) होगी। इसका मकसद आम आदमी के लिए विमान यात्रा को संभव बनाना है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू उड़ान योजना के अंतिम तौर तरीकों की 21 अक्तूबर को घोषणा कर सकते हैं। इस योजना में टिकट मूल्य की सीमा तय करने के अलावा विमान सेवाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देना है, जो अब एक साल से अधिक से यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचीं कई बड़ी हस्तियां, शास्त्री को भी किया याद

अगली स्लाइड में पढ़े आरसीएस के तहत उड़ान सेवा साल के अंत तक हो सकती है शुरू।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse