जेल से भागने की फिराक में है आतंकी भटकल, ISIS कर रहा है मदद, पूरी रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे

0
भटकल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) के आतंकी यासीन भटकल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन का सह-संस्थापक यासीन भटकल आतंकी संगठन ISIS की मदद से जेल से भाग निकलने की फिराक में है। 2013 के हैदराबाद बम ब्लास्ट केस में यासीन भटकल समेत 4 लोगों को हैदराबाद कोर्ट ने दिसंबर में मौत की सजा सुनाई थी।

इसे भी पढ़िए :  तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं ब्रिटेन की PM थेरेसा मे, आज करेंगी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

साल 2015 की शुरुआत में सुरक्षा एजेंसियों ने यासीन भटकल की अपनी पत्नी को की गई एक कॉल को इंटरसेप्ट किया था। अपनी पत्नी के साथ बातचीत में यासीन को सीरिया से मदद के सहारे जेल से बाहर आने की बात कही थी। यह पहली बार नहीं है जब यासीन ने आतंकी संगठन ISIS का जिक्र किया हो। भारत-नेपाल की सीमा से जब उसे गिरफ्तार किया गया था तो भी उसने अंगुली उठाते हुए IS लड़ाकों का सिग्नेचर पोज बनाया था।

इसे भी पढ़िए :  निर्वाचन आयोग ने सरकार से की सिफारिश -  चुनाव से 48 घंटे पहले अखबार में राजनीतिक विज्ञापनों पर लगे रोक

भटकल को जेल नंबर 1 में रखा गया है। मौत की सजा पाने के कारण यासीन भटकल को एकान्त कारावास में रखा गया है। जेल के बाहर गार्ड्स और सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं जो 24 घंटे उस पर नजर बनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  संचार उपग्रह GSAT-17 का सफल प्रक्षेपण, एक महीने में ISRO की तीसरी बड़ी सफलता

अगले पेज पर पढ़िए- भटकल को पहनाया जाता है बिना नाड़े का पैजामा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse