अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलेप्पो की सात वर्षीय बच्ची ने ट्रंप से सवाल कर पूछा है कि, क्या कभी 24 घंटे भूखे-प्यासे रहे हैं? ट्रंप के नाम ट्वीटर पर वीडियो जारी कर बच्ची ने पूछा, क्या कभी ऐसा हुआ कि आप लगातार 24 घंटे बिना कुछ खाए और बिना पानी पिए रहे? जरा सीरिया के शरणार्थियों और बच्चों के बारे में सोचिए।
my video to Trump. " Mr @realdonaldtrump have u ever had no food & water for 24 hrs? Just think of refugees & the children of Syria." pic.twitter.com/qbaZGp0MvB
— Bana Alabed (@AlabedBana) February 1, 2017
बता दें कि बाना अलाबेद सीरिया में जारी संकट के बीच ट्विटर पर जीवन का हाल बयां कर सुर्खियों में आई थी। एक बार फिर अलाबेद ने अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल किया है। अलाबेद अपनी मां की मदद से ऐसे कई वीडियो ट्वीट कर चुकी हैं जिसमें सीरिया में जारी संकट का दर्द साफ झलकता है।
हाल ही में अलाबेद ने ट्रंप के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका ‘आव्रजन प्रतिबंध बुरे लोगों को देश से बाहर रखने के लिए है’ इस पर अलाबेद ने सवाल किया था, क्या मैं आतंकवादी हूं?
Am I terrorist? https://t.co/wXc1iekTmg
— Bana Alabed (@AlabedBana) February 1, 2017
हाल ही में ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत सात मुस्लिम बहुल देशों ईरान, इराक, सीरिया, यमन, सूडान, सोमालिया, लीबिया के नागरिकों के अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। इस बैन के तुरंत बाद अलाबेद ने ट्वीट किया कि डियर मिस्टर ट्रंप, शरणार्थियों पर बैन लगाना बुरा है। अगर यह अच्छा है तो मेरे पास आपके लिए एक विचार है। अन्य देशों को शांतिपूर्ण बनाएं।