पाक मीडिया का दावा, हाफिज सईद की नजरबंदी के खिलाफ हिंदुओं ने भी किया प्रदर्शन

0
हाफिज सईद
फाइल फोटो

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को पाकिस्तान द्वारा नजरबंद करने के बाद से जमात-उद-दावा समेत वहां की आवाम भी प्रदर्शन कर रही है। पाक मीडिया का दावा है कि हाफिज की नजरबंदी के खिलाफ स्थानीय हिंदुओं ने भी प्रदर्शन किया है।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: क्रू मेंबर के लिए नहीं थी जगह, तो यात्री को घसीटकर विमान से बाहर निकाला

 

 

हाफिज के संगठन ने उसकी नजरबंदी को तत्काल खत्म करने की मांग की है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कराची प्रेस क्लब पर प्रदर्शन में स्थानीय हिंदू भी शामिल हुए हैं। संगठन के नेता डॉ. मुजामिल कुरैशी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव में हाफिज को नजरबंद किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा गांव को निशाना बनाकर की फायरिंग

 
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक थार, बानो भील हिंदू पंचायत के एक सदस्य ने कहा कि हाफिज भारत या अमेरिका के लिए आतंकवादी होगा। उनके मुताबिक थार के लोगों के लिए हाफिज एक समाजसेवी है। उधर, भारत ने पाकिस्तान को साफ कर दिया है कि वह हाफिज पर जमीनी कार्रवाई देखना चाहता है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मुसलमानों पर बैन लगाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने आंतकी हाफिज सईद को उसके लाहौर वाले घर में नजर बंद कर दिया था। जिसके बाद कई आतंकी संगठनों ने इसकी आलोचना की।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में इस तरह से मनती है दिवाली