जेल से भागने की फिराक में है आतंकी भटकल, ISIS कर रहा है मदद, पूरी रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जेल के भीतर आत्महत्या करने से रोकने के लिए सिमी सरगना को सुईसाइड वॉच पर रखा गया है। उसे बिना नाड़े वाला पैजामा दिया जाता है। उसके कमरे की छत पर कोई हुक नहीं है और न ही उसे तौलिया रखने दिया जा रहा है। सप्ताह में दो बार उसे अपने घर वालों से टेलिफोन पर बात करने की इजाजत है।

इसे भी पढ़िए :  पैलेट गन को लेकर सरकार और सुप्रीम कोर्ट में ठनी

भारत में इंडियन मुजाहिदीन का पूर्व प्रमुख यासीन भटकल 2015 में हैदराबाद जेल में था जब उसने अपनी पत्नी से फोन पर सीरिया से मदद मिलने की बात कही थी। इस वजह से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि जिहादी को जेल से भागने में आतंकी संगठन ISIS से मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रिपल तलाक पर आजादी आज ?

पांच मिनट की बातचीत में यासीन को अपनी पत्नी जहीदा से कहते हुए सुना गया, ‘दमिष्क से लोग मदद कर रहे हैं, मैं जल्द ही रिहा हो जाऊंगा।’ उसने अपनी पत्नी को 27 कॉल्स की थीं। आतंकी यासीन की पत्नी साउथ-ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर में रहती है।

इसे भी पढ़िए :  हिन्दी दिवस की बधाई देने में ये गलती कर गईं स्मृति ईरानी, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे की खिंचाई

दिसंबर 2016 में एनआईए स्पेशल कोर्ट ने बम धमाकों के मामले में यासीन भटकल और चार अन्य लोगों को मौत की सजा सुनाई थी। इन 4 की पहचान तहसीन अख्तर, जिया-उर्र रहमान, असदुल्लाह अख्तर और ऐजाज शेख के तौर पर की गई थी।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse