पैलेट गन को लेकर सरकार और सुप्रीम कोर्ट में ठनी

0
पैलेट गन

जम्मू-कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। अदालत ने केंद्र सरकार से कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुस्साई भीड़ को काबू करने के लिए पैलेट गन के बजाय किसी और प्रभावी तरीके का इस्तेमाल किया जाए। चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों में शामिल बच्चों को लगी चोटों पर चिंता जताई। सरकार से यह भी पूछा कि उन बच्चों के माता-पिता के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़िए :  अपराधिक रिकार्ड छिपाने के आरोप में बीजेपी सांसद छेदी पासवान की सदस्यता रद्द

वहीं केंद्र सरकार ने राज्य में पैलेट गन के इस्तेमाल का समर्थन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की तरफ से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि कश्मीर के हालात का अंदाजा दिल्ली से लगाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में कोर्ट को इस बारे में दखल नहीं देना चाहिए कि हालात काबू करने के लिए सुरक्षाबल किस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से कहा कि जम्मू-कश्मीर में नाराज भीड़ से निपटने के प्रभावी तरीकों पर जवाब दाखिल करें। मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अप्रैल की तारीख तय की गई है।

इसे भी पढ़िए :  शहीद प्रेमसागर के घर वालों ने की मांग ‘खोल दो सेना के हाथ’, देखिए वीडियो

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 14 दिसंबर को कहा था कि पैलेट गन का ‘अविवेकपूर्ण’ प्रयोग नहीं करना चाहिए। अधिकारियों को ‘समुचित विवेक का प्रयोग’ किए जाने के बाद ही इसका इस्तेमाल होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  कंफ़्यूजन हुई दूर, सरकार ने साफ़ किया ‘होटल में सर्विस चार्ज देना आपकी मर्जी’

तत्कालीन चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य में पैलेट गनों के ज्यादा प्रयोग किए जाने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।