छत्तीसगढ़ के कुनकुरी के पास कोतबा में एक वहशी दादा ने अपनी ही 12 वर्षीया पोती से रेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दादा पिछले छः माह से अपनी पोती को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ लगातार रेप कर रहा था। मामलें तब सामने आया जब बच्ची बीमार पड़ गई। उसे कोतबा तथा बागबहार के डॉक्टरों को दिखाया गया परन्तु बच्ची को आराम न मिला। आखिरकार उसके परिजनों ने उसे कुनकुरी में लाकर डॉक्टरों को दिखाया। परन्तु वहां भी जांच करने से कोई बात नहीं बनी।
जब डॉक्टरों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने बाताया कि चार दिनों से उसका दादा लगातार उसके साथ रेप कर रहा है जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट तथा रेप की धाराओँ के तहत एफ़आईआऱ दर्ज कर लिया है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों से किसी भी तरह का यौन व्यवहार इस कानून के दायरे में आ जाता है। यह कानून लड़के और लड़की को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है।