आतंकियों ने किया CRPF पर हमला, 5 जवान घायल

0
बीटींग

देश अभी उरी हमले के गम से उबरा भी नहीं था कि आतंकियों ने एक और वारदात को अंजाम दे डाला। उरी हमले के आठ दिन बाद कश्मीर में CRPF के सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक हुआ। सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले के वानपोह इलाके में CRPF पर ग्रेनेड से हमला किया गया। हमले में CRPF के पांच जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी भी नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं है। हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़िए :  CD कांड में चौतरफा घिरे केजरीवाल, कांग्रेस-बीजेपी ने एक स्वर में मांगा इस्तीफा

ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमलावारों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उरी स्थिति सेना मुख्यालय पर रविवाार को आतंकी हमला हुआ था। हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे, जबकि सेना ने 4 आतंकियों को मौके पर मार गिराया था। इस आतंकी हमले में मसूद अजहर के नेतृत्व वाले जैश-ए-मोहम्मद के हाथ होने की आशंका जताई गई थी।

इसे भी पढ़िए :  उम्मीदवारों की कैश लिमिट बढ़ाने से इनकार करने पर RBI पर भड़का चुनाव आयोग