आधी रात को लॉन्च हुई जीएसटी, पढ़िए क्या बोले पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि जीएसटी से 17 टैक्स समेत 23 सेस खत्म होंगे। अरुण जटली ने इसे भारत के लिए नई राह की शुरुआत बताई। जेटली ने कहा- ‘एक राष्ट्र, एक टैक्स हमारा उद्देश्य। राज्य और केंद्र सरकार एक दिशा में काम करेंगे।’ संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते वित्तमंत्री अरुण जेटली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेंट्रल हॉल पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल पहुंचे, जल्द शुरू होगा कार्यक्रम। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्णा आडवाणी सेंट्रल हॉल पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के 50 दिन: राहुल ने मोदी से पूछे ये दस सवाल, क्या जवाब देंगे मोदी

 

 

जीएसटी लॉन्च से पहले हुई काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें से एक किसानों को राहत देने वाला था। रसायनिक खाद पर अब 12 प्रतिशत की जगह पांच प्रतिशत टैक्स लगेगा। इसबीच, आसनसोल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गाना गा कर बताया है कि जीएसटी के चक्कर में उन्हें कितना पढ़ना पड़ रहा है। गायक से सांसद बने बाबुल सुप्रियो ने बारिश के बीच चलती कार में किशोर कुमार का भीगी-भीगी रातों गाना गा कर जीएसटी के स्ट्रेस को कम करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  आजम खान ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- सरकार देगी विजय माल्या को भारत रत्न

 
केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने जीएसटी को आजादी के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया है लेकिन लोगों के दिमाग में जीएसटी को लेकर कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है। किसी को जीएसटी का फुलफॉर्म नहीं पता, तो कई लोगों को इस टैक्स के नियमों की जानकारी नहीं है। उहापोह की स्थित में सोशल मीडिया पर जीएसटी को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: अंद्राबी के वीडियो दिखा बनाया जा रहा है आतंकी

 
भारत में आम नागरिकों पर दो तरह के टैक्स लगते हैं- प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर। आयकर और कॉर्पोरेट टैक्स इत्यादि प्रत्यक्ष कर हैं। बिक्री कर और सेवा कर इत्यादि अप्रत्यक्ष कर हैं। संविधान में 122वें संशोधन विधेयक के जरिए देश में लगने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह एक जुलाई 2017 से केवल एक टैक्स “वस्तु एवं सेवा कर” लगाया जाएगा। दुनिया के 150 से अधिक देशों में ऐसी ही कर व्यवस्था लागू है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse