पहले उरी हमला और फिर उसके जवाब में भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल अटैक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। और दोनों देश सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क भी हो गए हैं। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए कथित तौर पर जासूसी का काम करने के लिए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
दोनों को पाकिस्तान से सटे कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने अपने नाम का खुलासा ना करने की शर्त पर बताया कि कि एटीएस को कच्छ के खावडा गांव के दो निवासियों पर पाकिस्तान के आईएसआई के जासूस के तौर पर काम करने का संदेह था और उन पर पिछले एक साल से करीबी निगाह रखी जा रही थी। दोनों को आज एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।
आग उन्होने कहा है कि हमें सूचना मिली है कि उनके घरों की तलाशी के दौरान एटीएस ने उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच यह गिरफ्तारी हुई है।
कहा जा रहा है कि इन दोनों को ISI ने हनी ट्रैप के जरिए अपना एजेंट बनाया। एक एजेंट मोहम्मद अलाना को आईएसआई ने हनी ट्रैप का शिकार बनाकर उसका इस्तेमाल कर रही थी। आईएसआई अलाना को ब्लैकमेल कर उससे जानकारियां हासिल कर रही थी। दूसरे एजेंट का नाम सफुर सुमरा है जो आर्मी स्टेशन, रेजिमेंट बीएसएफ की अंदरुनी जानकारी जुटाता था। गुजरात एटीएस को दोनों के घर से कई संदिग्ध चीजे मिली हैं।