पांचवी बार राज्यसभा चुनाव जीते अहमद पटेल, ट्वीट कर कहा, ‘सत्यमेव जयते’

0
पांचवी बार राज्यसभा चुनाव जीते अहमद पटेल, ट्वीट कर कहा, 'सत्यमेव जयते'

बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने जीत दर्ज कर ली है। जीत के बाद अहमद पटेल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बीजेपी को आड़े हाथों लिया और सत्य की जीत बताया।

पांचवी बार राज्यसभा चुनाव जीते अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘सत्यमेव जयते।’

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है। यह धनबल, बाहुबल और राज्य सरकार की मशीनरी के दुरुपयोग की करारी हार है।’ अहमद पटेल ने कहा, ‘मैं हर एक विधायक को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने धमकी और बीजेपी के दबाव के बावजूद मेरे लिए वोट डाले।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया आदेश, कॉर्पोरेट लोन न चुका पाने वालों की लिस्ट करें जारी

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK