उरी हमले में उतने लोग नहीं मरे जितने नोटबंदी से मारे गए : गुलाम नबी आजाद

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी की वजह से लोग लाइनों में लगे हैं

पीएम मोदी ने विजय माल्या को रात में हवाई जहाज में बैठाकर लंदन भेज दिया। माल्या ने बैंकों के करोड़ो रुपए खा लिए हैं। सरकार ने भी उनके अरबों रुपए का लोन माफ कर दिया है। लेकिन यहां पर लोग लाइनों में खड़े हैं। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा संकट तो आपातकाल के दौरान भी नहीं देखा था। यह फैसला भारत को 100 साल पीछे ले जा सकता है। आगे को छोड़ो, देश को पीछे कर दिया। अगर आपमें हिम्मत है तो हमें जेल भेजो और गोली मारो। लेकिन हम हमारी लड़ाई जारी रखेंगे। हम गरीब लोगों को भूखा नहीं मरने देंगे।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर मामले में राष्ट्रीय संप्रभुता से कोई समझौता नहीं: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके साथ ही लोगों को अपने पुराने नोट चेंज करने के लिए 31 दिसंबर का समय दिया था। साथ ही में ही बैंक या एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक सीमा तय की गई थी। पीएम के ऐलान के बाद से ही बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। इस दौरान कईयों की मौत भी हो गई। एटीएम से एक दिन में एक व्यक्ति केवल 2400 रुपए निकाल सकता है, वहीं बैंक से वह सप्ताह में एक बार में 24 हजार रुपए में निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ममता ने कहा 'मैं मरूं या जीऊं पीएम मोदी को भारतीय राजनीति से हटा दूंगी'
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse