नोटबंदी की वजह से लोग लाइनों में लगे हैं
पीएम मोदी ने विजय माल्या को रात में हवाई जहाज में बैठाकर लंदन भेज दिया। माल्या ने बैंकों के करोड़ो रुपए खा लिए हैं। सरकार ने भी उनके अरबों रुपए का लोन माफ कर दिया है। लेकिन यहां पर लोग लाइनों में खड़े हैं। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा संकट तो आपातकाल के दौरान भी नहीं देखा था। यह फैसला भारत को 100 साल पीछे ले जा सकता है। आगे को छोड़ो, देश को पीछे कर दिया। अगर आपमें हिम्मत है तो हमें जेल भेजो और गोली मारो। लेकिन हम हमारी लड़ाई जारी रखेंगे। हम गरीब लोगों को भूखा नहीं मरने देंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके साथ ही लोगों को अपने पुराने नोट चेंज करने के लिए 31 दिसंबर का समय दिया था। साथ ही में ही बैंक या एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक सीमा तय की गई थी। पीएम के ऐलान के बाद से ही बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। इस दौरान कईयों की मौत भी हो गई। एटीएम से एक दिन में एक व्यक्ति केवल 2400 रुपए निकाल सकता है, वहीं बैंक से वह सप्ताह में एक बार में 24 हजार रुपए में निकाल सकते हैं।