डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट में ये भारतीय-अमेरिकी महिला बनेगी विदेश मंत्री!

0
निक्की हेली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में अमेरिका के विदेश मंत्री के पद के लिए दक्षिण कैरोलिना की भारतीय अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली के नाम पर विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों में गुरुवार (17 नवंबर) को यह बात कही गई। रिपब्लिकन पार्टी का उभरता सितारा मानी जा रही 44 वर्षीय निक्की ने रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में सीनेटर मार्को रूबियो को समर्थन दिया था लेकिन निक्की आम चुनाव से पहले ट्रंप के समर्थन में आगे आई थीं और उन्होंने कहा था कि वह न्यूयॉर्क के अरबपति कारोबारी को वोट देंगी। भारतीय प्रवासियों की बेटी निक्की को यदि मंत्री पद के लिए चुना जाता है तो वह ट्रंप के कैबिनेट में नस्ली एवं लैंगिक विविधता दोनों लेकर आएगी। रिपोर्टों एवं सूत्रों के अनुसार न्यूयार्क के पूर्व मेयर रुडी गुइलियानी भी इस पद के मजबूत दावेदार हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने फिर छेड़ा ना’पाक’ राग, कहा- ‘पाक हमारा दोस्त है, आतंक से लड़ाई में उसके बलिदान को ना भूले दुनिया’

ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने बुधवार (16 नवंबर) रात संवाददाताओं के साथ एक कांफ्रेंस कॉल में उन उम्मीदवारों की सूची में 44 वर्षीय निक्की का भी नाम लिया जिनसे ट्रंप को गुरुवार को मुलाकात करनी है। इसके अलावा 70 वर्षीय ट्रंप पूर्व विदेश मंत्री हेनी किसिंजर, जनरल (सेवानिवृत्त) जैक कीन, एडमिरल माइक रोजर्स और केन ब्लैकवेल समेत कई लोगों से मुलाकात करेंगे। इनमें से कुछ बैठकों का संबंध कैबिनेट के संभावित सदस्यों को चुनने से हैं और कुछ बैठकों का मकसद विचार साझे करना और विचार विमर्श करना है। ट्रंप के एक निकट सहयोगी ने इससे पहले बताया था कि निक्की के नाम पर विदेश मंत्री समेत कैबिनेट के किसी पद के लिए विचार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा के हेल्थ कानून में बदलाव कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse