बॉलिवुड अदाकारा मल्लिका शेरावत पर पेरिस में कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। डेली मेल के मुताबिक मास्क लगाए हुए तीन लोगों ने मल्लिका और उनके एक दोस्त पर 11 नवंबर की रात हमला किया। यह हमला उनके अपने अपार्टमेंट के ब्लॉक में ही हुआ, उस दौरान दोनों किसी समारोह से लौटकर फ्लैट पर पहुंचे थे। उनके साथ लूट का भी प्रयास किया गया। एक स्थानीय अखबार के मुताबिक अपराधियों ने स्कार्फ से अपने चेहरे को ढ़का हुआ था और बिना कुछ कहे उन्होंने पीड़ितों (मल्लिका और उनके दोस्त) को मारने से पहले उन पर टीयर गैस का स्प्रे किया।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस मामले में वहां की पुलिस ने खुफिया अफसरों का जांच शुरू कर दी है। यह घटना किम कर्दाशियां के साथ हुई लूट की घटना के करीब एक महीने बाद हुई। इससे मल्लिका शेरावत को गहरा झटका लगा है। उम्मीद की जा रही है कि वह जल्दी ही इस सदमे से बाहर आ जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अचानक हुए हमले के बाद मल्लिका के दोस्त ने इमरजेंसी सर्विसेस को फोन किया, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे।
































































