गौरतलब है कि पिछले महीने टीवी स्टार और कर्दाशियां सिस्टर्स में से एक किम कर्दाशियां पर भी कुछ लोगों ने हमला करके उनसे लूटपाट की थी। किम कर्दाशियां वेस्ट के प्रवक्ता ने बताया था कि उन्हें पेरिस के होटल के कमरे में बंदूकधारियों ने बंधक बना लिया था। उसके अनुसार, पुलिस अफसरों की तरह कपड़े पहने दो नकाबपोश हथियारों के साथ होटल के कमरे में रविवार रात घुस आए। बताया जा रहा है कि हमलावर किम से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी लूट ले गए। किम फैशन वीक के सिलसिले में पेरिस गई थीं। उन्होंने रविवार शाम को गुवेंची का शो अटेंड किया। पिछले सप्ताह भी किम पर एक सोशल सेलिब्रिटी अटैकर ने एक रेस्तरां में घुसते समय हमला करने की कोशिश की थी। कर्दाशियां पर 2014 में पेरिस फैशन वीक के बाहर भी हमला हो चुका है। किम और उनके पति के लिए पेरिस काफी अहम है, उन्होंने मई 2014 में फ्लोरेंस में शादी से पहले वीकेंड यहीं बिताया था।































































