पेरिस में मल्लिका शेरावत पर हमला, लूटपाट की भी कोशिश

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौरतलब है कि पिछले महीने टीवी स्टार और कर्दाशियां सिस्टर्स में से एक किम कर्दाशियां पर भी कुछ लोगों ने हमला करके उनसे लूटपाट की थी। किम कर्दाशियां वेस्‍ट के प्रवक्‍ता ने बताया था कि उन्‍हें पेरिस के होटल के कमरे में बंदूकधारियों ने बंधक बना लिया था। उसके अनुसार, पुलिस अफसरों की तरह कपड़े पहने दो नकाबपोश हथियारों के साथ होटल के कमरे में रविवार रात घुस आए। बताया जा रहा है कि हमलावर किम से करोड़ों रुपए की ज्‍वेलरी लूट ले गए। किम फैशन वीक के सिलसिले में पेरिस गई थीं। उन्‍होंने रविवार शाम को गुवेंची का शो अटेंड किया। पिछले सप्‍ताह भी किम पर एक सोशल सेलिब्रिटी अटैकर ने एक रेस्‍तरां में घुसते समय हमला करने की कोशिश की थी। कर्दाशियां पर 2014 में पेरिस फैशन वीक के बाहर भी हमला हो चुका है। किम और उनके पति के लिए पेरिस काफी अहम है, उन्‍होंने मई 2014 में फ्लोरेंस में शादी से पहले वीकेंड यहीं बिताया था।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्या है कारण कि इस साल सलमान के घर नहीं विराजेंगे विघ्नहर्ता?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse