फिल्म जुड़वा 2′ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर को अभिनेता और डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने ट्विटर पर शेयर किया है। फिल्म जुड़वा 2 में वरुण धवन का डबल रोल होगा।
On #Daviddhawan‘s 65th bday here is his 43rd film #Judwaa2. RAJA and PREM Double fun this Dussehra! @foxstarhindi @NGEMovies pic.twitter.com/0vCYVUb3fQ
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) August 16, 2017
फिल्म के पोस्टर में दोनों रोल के लुक को रिवील किया गया है। जहां एक तरफ वरुण के प्रेम के किरदार को सीधा सादा और चश्मा-टोपी पहने नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजा को फंकी लुक के साथ मस्ती करते हुए दिखाया गया है।
पोस्टर में दोनों एक टैक्सी से उतर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर को 21 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।