हैदराबाद की महिला को सऊदी अरब में बनाया सेक्स स्लेव, पूरी कहानी पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एमबीटी नेता अमजेदुल्लाह खान का कहना है, ‘महिला को हैदराबाद के एक एजेंट अब्दुल अजीज ने धोखा दिया। एजेंट पीड़िता को ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का वादा कर लेकर आया था।’ एमबीटी नेता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी पत्र लिखकर महिला की पीड़ा साझा कर मदद की अपील की। एमबीटी नेता के अनुसार, ‘पिछले तीन साल से महिला को उसके मालिकों ने कैद कर रखा था। इस दौरान उसका कई बार यौन शोषण किया गया।’ खान का यह भी कहना है कि रियाद, मुंबई और हैदराबाद में ऐसे एजेंटों का नेटवर्क है। उन्होंने इस पूरे नेटवर्क के जरिए ह्यूमन ट्रैफिकिंग की भी आशंका जताई। खान को भेजे वीडियो मेसेज में महिला ने अपनी पूरी तकलीफ बताई है।

इसे भी पढ़िए :  टी एस ठाकुर: एक ऐसा जज जिसने अपने पिता से लेकर पीएम तक को नहीं बख्शा

बता दें कि रियाद में फंसी महिला अकेली नहीं है। दो और ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का वादा कर घरेलू सहायिका बना दिया गया। भारतीय दूतावास से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो दूसतावास की तरफ से तत्तकाल कार्रवाई का भरोसा दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  काले धन रखने वालों को ऐसे घेरेगी सरकार, खानी पड़ सकती है जेल की हवा, कानून में कई बदलाव
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse