जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यूपी में सहारनपुर के नानौता में एक शख्स ने अपनी गर्भवती बीवी को गर्भपात ना कराने पर तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि उसने गर्भपात नहीं कराया इसलिए उसके पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहा और घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी दो बेटियां हैं और ससुराल के लोगों को आशंका है कि तीसरी भी बेटी ना हो जाए। यही कारण है कि ससुराल वाले गर्भ को गिराना चाहते हैं। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत की तो पुलिस थाने में भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। अब महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन तलाक को खत्म कराने और पेट में पल रहे अपने बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़िता मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं की।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर