हैदराबाद : हैदराबाद शहर की एक महिला सऊदी अरब में भयानक यातना सह रही है। महिला अपने शोषकों के चंगुल से छूटकर किसी भी तरह सुरक्षित देश लौटना चाहती है। रियाद में काम करने वाली महिला की आपबीती सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। महिला इस वक्त जिस घर में काम करती थी वहां से भागकर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में छुपी हुई है। पीड़िता की कोशिश सऊदी में मौजूद भारतीय दूतावास पहुंचना है ताकि वहां उसे सुरक्षित शरण मिल सके।
हैदराबाद की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि जिस घर में वह काम करती थीं उसके मालिक के 25 साल के बेटे ने कई बार उसका यौन शोषण किया। महिला ने बताया कि आरोपी कई बार उसे जबरन रूम में बंद कर देता था और जबरदस्ती किया करता था। ऐसा आरोपी की मां महा अयद तुर्की अनाजी के सामने भी होता था। पीड़िता का यह भी कहना है कि हैदराबाद में एजेंट ने उसे सऊदी में किसी ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का वादा किया था। बाद में उसे जबरन घरेलू सहायिका बना दिया गया। सऊदी अरब जाने से पहले महिला हैदराबाद के बालनगर से अदीलाबाद के तातीगुड़ा पहुंची थीं, वहां से उसे सऊदी भेजा गया। रियाद में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पीड़ित महिला बहुत डरी हुई है। उसे आशंका है कि कहीं फिर से उसके मालिक ढूंढ़ न लें।
अगले पेज पर पढ़िए- कैसे सामने आया ये मामला