मार्च में ही लू से 5 लोगों की मौत

0
लू
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : इस बार मार्च में ही गर्मी ने बेहाल कर दिया है। देश के कई राज्य लू की गिरफ़्त में आ चुके हैं। कई राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार है। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में लू ने 5 लोगों की जान ले ली है। सोमवार के बाद से लू की चपेट में आने वाले राज्यों की संख्या 3 से बढ़कर 9 हो चुकी है। अगले कुछ दिनों में दिल्लीवासियों को भी लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने अगले दो महीनों में पूरे देश में औसत से अधिक तापमान रहने की संभावना जताई है। मार्च से मई के बीच कई राज्यों को लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  निर्वाचन आयोग पहुंचा समूचा विपक्ष, चुनाव से पहले आम बजट पर रोक लगाने की मांग

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में लू चल रही है। राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में हालात अभी से गंभीर की श्रेणी में आ गए हैं। बाड़मेर, जैसलमेर और सीकर में लू का प्रकोप सर्वाधिक है और यहां अधिकतम तापमान 43 से 44.4 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी पर जमकर बरसे वेंकैया नायडू कहा, 2019 में तो क्या 2090 में भी कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘इन राज्यों के दूरदराज के इलाकों में लू सर्वाधिक तीखी है। इसकी तीव्रता सामान्य से प्रचंड के बीच है। अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है।’महाराष्ट्र का मध्यवर्ती हिस्सा और पूर्वी विदर्भ का इलाका सर्वाधिक प्रभावित है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि अगले कुछ ही दिनों में दिल्ली भी लू की चपेट में आ जाएगा। निजी मौसम विश्लेषक एजेंसी स्काईमेट के निदेशक महेश पालावत ने कहा, ‘दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है। मौसम के मौजूदा रुख को देखें तो कहा जा सकता है कि अगले कुछ ही दिनों में दिल्ली में भी लू चलने लगेगी।’

इसे भी पढ़िए :  8.5 लाख गाड़ियां कूड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने BS III गाड़ियों पर लगाई रोत

अगले पेज पर पढ़िए- 12 बजे के बाद नहीं खुलेंगे स्कूल

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse