यूपी के अलीगढ़ में 27 हिंदू परिवारों ने शुक्रवार (22 जुलाई) को जिला प्रशासन से उनका घर खरीदने की सिफारिश की है। यह मामला वहां के बाबरी मंडी इलाके का है। हिंदुओं ने प्रशासन से कहा है कि वे वहां पर असुरक्षित है और जल्द से जल्द घर बेचकर कहीं और जाना चाहते हैं। सभी परिवारों ने अपने घर के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है’ का बोर्ड भी लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात को वहां पर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े की शुरुआत इस आरोप के साथ हुई कि 19 साल की एक हिंदू लड़की जिसकी हाल में ही शादी हुई थी उसे कुछ मुसलमान लड़कों ने छेड़ा। लड़की ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने बताया कि जिस वक्त वह अपने पति के साथ घर वापस आ रही थी तब कुछ मुसलमान लड़कों ने उसके साथ ना सिर्फ छेड़खानी की बल्कि उसे घसीटकर सुनसान इलाके में ले जाने की कोशिश भी की।
लड़की के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए थे। इसके बाद ही लड़ाई शुरू हो गई। लड़ाई में कुछ अज्ञात लोगों ने हवा में गोलियां चलाई और कुछ ने लड़की के पति पर चाकू से हमले की कोशिश भी की। मामले को पुलिस द्वारा कंट्रोल कर लिया गया था। इस मामले में चार लड़कों पर FIR दर्ज की गई है। इनके नाम नदीम, सुहेल, इस्माइल और दानिश है। इनमें से नदीम को पकड़ लिया गया है। बाकी लोग फिलहाल फरार हैं।
जिले के मजिस्ट्रेट अवधेश तिवारी ने बताया, ‘समुदाय विशेष के कुछ लोग मेरे पास आए और उन्होंने प्रशासन से उनका घर खदीदने की बात कही। उन्होंने एफिडेविट भी जमा करवाएं है। वे लोग काफी डरे हुए लग रहे थे। हम उनकी पूरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।’
बीजेपी और हिंदू संगठनों के लोग पुलिस स्टेशन के बाहर बैठकर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं इलाका मुस्लिम बहुल होने की वजह से पुलिस ने इलाके में अधिक पुलिस बल तैनात कर दिया है। अलीगढ़ की मेयर और बीजेपी नेता शकुंतला भारती ने कहा, ‘हमारी महिलाएं सड़क पर निकल नहीं सकती। जबतक सारे आरोपी पकड़े नहीं जाते हम लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे।’
इलाके में रहने वाले मनीष ने कहा, ‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यहां रहना सुरक्षित नहीं है। इससे अच्छा है कि जगह छोड़कर कहीं और जाया जाए।’
अलीगढ़ के SSP लव कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी पकड़ लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। पुलिस को हिंदू समुदाय के खिलाफ भी शिकायत मिली हैं। उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।